Ram Setu Teaser: अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘राम सेतु’ एक्‍शन-रोमांच से है भरपूर, दमदार टीजर हुआ रिलीज

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 26, 2022

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्‍म ‘राम सेतु’ दर्शकों के बिच आने के लिए तैयार हैं. यह फिल्‍म 25 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है. अक्षय ने भी सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक फैंस को दिखा दी है. फिल्‍म में वह राम सेतु को बचाने के रोमांचक मिशन पर होंगे. इसके लिए उनके पास सिर्फ तीन दिन का समय होता है. अब वह इतने कम समय में अपने मिशन को कामयाब बनाने के लिए किस तरह से आगे बढ़ते हैं


राम सेतु मिशन पर अक्षय 

टीजर को देखने से पता चलता है की यह राम सेतु की रहस्‍यमयी दुनिया की सैर कराता है. अक्षय इस रोमांचक मिशन से रूबरू कराता है. टीजर की शुरुआत शंखनाद से से और खत्‍म जय श्रीराम के नारे से होती है. यह दर्शकों के जेहन में कई सवाल पैदा करने वाला है और इसका जवाब पाने के लिए लोग जरूर सिनेमाघरों की तरफ खींचे चले जाएंगे.

 

आर्कियोलॉजिस्‍ट की भूमिका निभा रहे अक्षय

‘राम सेतु’ फिल्म एक एक्‍शन-एडवेंचर फिल्‍म है, जिसे अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है. फिल्‍म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा और सत्‍या देव अ‍हम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्‍म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्‍ट बने हैं और इसके लिए उन्‍होंने अपना लुक भी काफी बदला है.

सोशल मिडिया पर किया शेयर

अक्षय ने इंस्‍टाग्राम पर ‘राम सेतु’ की पहली झलक दिखाते हुए लिखा है कि ‘’राम सेतु की पहली झलक…सिर्फ आपके लिए. बहुत प्‍यार से इसे बनाया है. उम्‍मीद करता हूं आपको पसंद आएगी. बताना जरूर.’’’राम सेतु’ से खुद अक्षय को भी काफी उम्‍मीदें हैं. यह इस साल रिलीज होने वाली उनकी पाचंवी फिल्‍म है. इससे पहले उनकी रिलीज हुईं चारों फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रर्दशन करने में नाकाम रहीं.