एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आई Rakhi Sawant, कर दी ऐसी हरकत

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अब जहां भी जाती हैं उनके बॉयफ्रेंड आदिल (Adil) जरूर साथ नज़र आते हैं।आदिल जबसे राखी के बॉयफ्रेंड बने हैं तब से एक भी इवेंट ऐसा नहीं होता जिसमे वो दोनों साथ न दिखाई देते हो। देखा जाए तो दोनों के रिश्तें को कुछ ही वक्त हुआ हैं पर उन्हें देख कर ऐसा लगता हैं मानो दोनों का सालों का रिश्ता हो। आपको बता दें, हाल ही में दोनों को मुंबई के एक इवेंट में देखा गया हैं।

दिखा राखी का रोमांटिक अंदाज

अक्सर आदिल और राखी अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं ये कपल हमेशा ही रोमांटिक मूड में नज़र आता हैं, और अब इस बार तो इस कपल ने हद ही कर दी, देखा जा सकता हैं कैसे कैमरे के सामने दोनों खुलेआम किस करते नज़र आ रहे हैं जी हां बिलकुल सही पड़ा आपने मुंबई इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से वायरल हो रहा हैं जिसमे देखा जा सकता हैं राखी ने पिंक शिमरी ड्रेस पहनी हैं ,जिसमे हूडी अटैच हैं ,राखी ने हूडी का सही इस्तेंमाल करते हुए आदिल को सबके सामने किस किया, ये सब देख कर लोग दंग रह गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani

राखी का ब्रेकअप

जब राखी ने अपने और रितेश के ब्रेकअप का ऐलान किया था तब बहुत से फैंस इस फैसले से नाखुश थे, पर जब उन्हें राखी के नए बॉयफ्रेंड आदिल का पता चला तो फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, बता दें की रितेश से ब्रेकअप के बाद राखी डिप्रेशन का शिकार हो गई थी उस मुश्किल वक्त में उन्हें उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने संभाला था। देखा जाए तो आदिल की एंट्री के बाद राखी की ज़िन्दगी में जैसे खुशियों की बहार आ गई।

Read More : पवित्र रिश्ता की ‘अर्चना’ अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल,वीडियो वायरल

बुरी तरह हुई ट्रोल

लेकिन लोगो ने राखी के किस वाले वीडियो को देख कर आपत्ति जताई ,वीडियो को पसंद करने की वजह यूज़र्स ने राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया किसी ने कहा एक साल का एग्रीमेंट हैं, तो किसी ने कहा की ये भी भाग जायेगा रितेश की तरह, तो इस तरह मस्ती – मस्ती में राखी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।

Read More : Rashmi Desai कैमरे के सामने हुई और भी ज्यादा हुई बोल्ड, दिए गजब के पोज़