Rajyasabha PM Modi live : बाबा साहब न होते तो शायद न मिल पाता SC-ST को आरक्षण

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में राज्य सभा में स्पीच दे रहें है। पीएम ने मल्लिकार्जुन खरगे पर मजाकिया प्रहार करते हुए सेना का कामांडर कहा है । उन्होनें कहा कि खरगे जी की लोकसभा में कमी हो रही थी। इससे पहले लोकसभा में अपने भाषण में विपक्ष को जमकर घेरा था। पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा था कि चुनाव लड़ने का हौसला खो चुका है।

पीएम ने कहा कि मैं सोचता हूं कि अगर बाबा साहब नहीं होते एसटी एससी को आरक्षण मिलता या नहीं मिलता इसपर मुझे संदेह है.युवा, नारी, गरीब और किसान… इन चार वर्गों के बारे में राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में जिक्र किया था. उन्होंने विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए इन चार स्तंभों को मजबूत करने के लिए कहा था

पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन में अंग्रेजों को याद किया गया. कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से प्रभावित थी. आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो उनके बनाए सिविल कोड को आपने क्यों नहीं बदला. आप उनसे प्रभावित नहीं थे तो ये लाल बत्ती व्यवस्था इतने सालों तक क्यों चली. शाम पांच बजे बजट की परंपरा क्यों चलाई हुई थी. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो आपने गुलामी की निशानियों को क्यों रहने दिया.

गौरतलब हेै कि लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि नौ दिन चलेए अढाई कोस। मुझे लगता है कि यह कहावत पूरी तरह से कांग्रेस पर फिट बैठती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है। आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा हैए कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती थी। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा और यह मोदी की गारंटी है।