Indore : राजमोहल्ला ‘सब्जी मंडी’ जिंसी हाट मैदान में शिफ्ट

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के प्रत्येक झोनल कार्यालय के प्रतिदिन 2-2 वार्डों में संयुक्त विशेष सफाई अभियान में स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग एवं ड्रेनेज विभाग के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान के तहत झोन क्रमांक 02 के विभिन्न वार्डो क्षेत्रो में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया।

must read : Indore : जल्द खुलेगा ‘कला संकुल’ भवन, महापौर समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी धीरेन्द्र बायस, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, डेनेज सुपरवाईजर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।इसी क्रम में आयुक्त प्रतिभ पाल द्वारा प्रातः 9.30 बजे से झोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 68 एवं 69 अंतर्गत राजमोहल्ला क्षेत्र का निरीक्षण प्रारभ किया गया। आयुक्त द्वारा झोन 2 के विभिन्न क्षेत्रो के निरीक्षण के दौरान राजमोहल्ला क्षेत्र में लगने वाले सब्जी मंडी के संबंध में क्षेत्रीय अधिकारियो से जानकारी ली गई, अधिकारियो ने बताया कि राजमोहल्ला पर लगने वाली उक्त सब्जी मंडी को जिंसी हाट मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है, किंतु फल-सब्जी विक्रेता द्वारा राजमोहल्ला में ही व्यवसाय किया जा रहा है।इस पर आयुक्त द्वारा राजमोहल्ला मंडी को जिंसी हाट मैदान में तत्काल शिफ्ट करने के साथ ही राजमोहल्ला मंडी क्षेत्र में मंडी स्थानांतरित के सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिये गये।

must read : Indore : लता मंगेशकर संभाग स्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता 13 सितंबर को..

साथ ही आयुक्त द्वारा सूचना उपरांत भी फल सब्जी विक्रेता द्वारा 12 सितम्बर तक मंडी शिफ्ट नही करने पर रिमूव्हल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा जूना राजमोहल्ला, मल्हारगंज चौराहा, बियाबानी रोड, सिलावटपुरा, टाटपटटी बाखल में भी स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया।