देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त हुए राजेश यादव

Share on:

मध्यप्रदेश में जल्द ही चुनावों का आगाज होने वाला है। ऐसे में सत्ता पार्टी ने अपने हिसाब से अफसरों का फेर बदल करना शुरू कर दिया है। चुनावों के पास आते ही हर बार की तरह इस बार भी सत्ता पक्ष ने अपने अनुसार लोगो को नियुक्तियां करना शुरू कर दिया। हर विभाग में अपने मुताबिक नियुक्ति हो रही है।

राजेश यादव, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष नियुक्त 

हाल ही में प्रदेश शासन ने विकास प्राधिकरण देवास, सिंगरौली और कटनी के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। यह आदेश नगरीय विकास और आवास विभाग मंत्रालय ने बुधवार 5 अप्रैल को दिए हैं। जानकारी के मुताबिक देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में राजेश यादव को चुना गया है। सिंगरौली के लिए दिलीप शाह और कटनी के लिए पीताम्बर टोपनानी को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को इन अध्यक्षों के कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से आने वालें आदेश तक के लिए हुई है।

राजेश यादव पहुंचे विधायक गायत्री राजे पवार से आशीर्वाद लेने

वहीं, देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद ही राजेश यादव बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार से मिलने उनके पैलेस पहुंचे। आपको बता दें कि एक समय यह दोनो एक दूसरे के विरोध में खड़ा हुआ करते थे।

इन नियुक्तियों को चुनाव की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव होने को है और ऐसे में नियुक्तियों और ट्रांसफर की बाहर आने लगी है। इससे सत्ता पार्टी अपने हिसाब से अफसरों को नियुक्त और ट्रांसफर करने लगी है।