इंदौर में 12 फरवरी को राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार भंवर मेघवंशी का होगा विशेष भाषण

Suruchi
Published on:

इंदौर। राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार जाने-माने एक्टिविस्ट और पीयूसीएल के लिए सक्रिय भंवर मेघवंशी 12 फरवरी को इंदौर आ रहे हैं वे यहां डॉ राम मनोहर लोहिया सामाजिक समिति द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश रावल की स्मृति में आयोजित व्याख्यान में संघ परिवार की सांप्रदायिक राजनीति के बढ़ते खतरे विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे ओके जानकारी देते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया सामाजिक समिति के सचिव रामस्वरूप मंत्री ने बताया किभंवर मेघवंशी लेखक, पत्रकार और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यकर्ता हैं।

किशोरावस्था में आर एस एस से जुडाव, 5 साल बाद अलगाव। 13 वर्ष तक मजदूर किसान शक्ति संगठन के कार्यकर्ता के रूप में पूरे राजस्थान में काम किया । बाद में दलित आदिवासी घुमंतू अधिकार अभियान ( डगर )की स्थापना की ।वर्तमान में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के रूप में कार्यरत। कई पुस्तको के लेखक, उनकी आत्मकथा ‘मैं एक कारसेवक था’ सुर्ख़ियों में रही है। इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद हाल में ‘आई कुड नॉट बी हिन्दू’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ है।

संप्रति मेघवंशी ‘शून्यकाल डॉट कॉम’ के संपादक हैं।* कार्यक्रम 12 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे से हिंदी साहित्य समिति सभागृह रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग इंदौर पर आयोजित किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कल्याण जैन करेंगे । विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार सुभाष रानाडे करेंगे ।

सर्वश्री रामबाबू अग्रवाल, रामस्वरूप मंत्री, प्रमोद नामदेव, शफी शेख ,दिनेश कुशवाह ,जीवन मंडलेचा, श्रीमती कृष्णा रावल ,सुभाष रानाडे, शशिकांत गुप्ते, अशफाक हुसैन, एम के चौधरी, मिलिंद रावल,सुषमा यादव,रजनीश जैन, ने इंदौर के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा धर्मनिरपेक्ष तथा कौमी एकता में भरोसा करने वाले नागरिकों से अपील की है कि वह इस व्याख्यान को जरूर सुने और देश में सांप्रदायिक राजनीति के बढ़ते खतरे के खिलाफ व्यापक एकजुटता बनाने का प्रयास करें ।