Rajasthan New CM: राजस्थान को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, 4 बजे होगी विधायक दल की बैठक

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 12, 2023

जयपुर। मध्य प्रदेश में बीते दिन 11 दिसंबर को सीएम का नाम का एलान होने के बाद अब आज शाम को 4 बजे राजस्थान में नया मुख्यमंत्री को बनेगा इसका फैसला भी हो जाएगा। ऐसे में आज मंगलवार का दिन राजस्थान के लिए निर्णायक (Rajasthan New CM) होने जा रही है।

बता दें राजस्थान में नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक जयपुर में आज शाम 4 बजे होगी। ये बैठक दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी और अब इस बात का सस्पेंस खत्म हो जाएगा की राजस्थान का नया CM कौन बनेगा। इसमें राजनाथ सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक जयपुर की होटल ललित में रुके है।

जानकरी के मुताबिक आपको बता दें दोपहर के भोजन के बाद विधायकों और बड़े नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को 3.45 बजे पार्टी कार्यालय में जाएंगे, जहां पर 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी। बता दें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो चुका है और 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो चुकी है।

शपथ ग्रहण में PM नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। राजस्थान में मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री के नाम का एलान होने के बाद अगले दिन यानी कल ही शपथ ग्रहण भी हो सकती है।

ये है राजस्थान के 3 पर्यवेक्षक

1. राजनाथ सिंह
2. सरोज पांडेय
3. विनोद तावड़े