बारिश बनी आफत! हिमाचल में बादल फटने से बहा आधा गांव, 5 की मौत, 50 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share on:

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश और बाढ़ का दौर जारी है. नदियाँ उफान पर हैं, पहाड़ों से गिर रही चट्टानों से राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं भी हो रही हैं. इसी सिलसिले में शिमला से बड़ी खबर सामने आई है. इधर गुरुवार को रामपुर में बादल फटने से कई गांवों में हड़कंप मच गया. सबसे ज्यादा नुकसान समाज गांव को हुआ. यहां के आधे से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में बह गए।

जानकारी के मुताबिक, शिमला से 100 किलोमीटर दूर रामपुर के झाकड़ी में हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास बादल फटने से सामाज खड्ड में पानी भर गया. यह घटना गुरुवार सुबह की है. देखते ही देखते 25 घर बह गए. 36 लोग कहां गए, किसी को नहीं पता. सभी गायब हैं. बचाव दल उनकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

लापता लोगों में बिहार-झारखंड के लोग भी शामिल हैं. ये सभी काम के सिलसिले में यहां किराये पर रह रहे थे। लेकिन अब वह कहां हैं, कुछ पता नहीं. कुछ लोगों के मरने की भी संभावना है. गांव के लोगों ने बताया कि यहां एक परिवार घर समेत पानी में बह गया। एक व्यक्ति शिमला से अपने भतीजे की तलाश में आया। उनका कहना है कि उनका भतीजा समाज गांव के पावर हाउस में काम करता था, उनके बारे में भी कुछ पता नहीं है।