राहुल ने दागे मोदी सरकार पर सवाल, महंगाई का उठाया मुद्दा

Akanksha
Published on:
rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को सीधी चोट लगती है। जनता की जेब पर असर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है।

ALSO READ: MP OBC Reservation पर HC की इंकार बरकरार

पार्टी मुख्यालय पर आयोजित पीसी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आज मैं महंगाई, पेट्रोल, डीजल और गैस को लेकर देश की जनता से बात करना चाहता हूं। GDP का मतलब क्या? GDP का मतलब है गैस, डीजल और पेट्रोल। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को सीधी चोट लगती है। जनता की जेब पर असर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है।’

साथ ही सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का अर्थव्यवस्था के हर भाग में कहीं न कहीं इनपुट होता है। जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं तो एक डायरेक्ट चोट लगती है और एक इनडायरेक्ट चोट लगती है। साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि एनडीए सरकार ने गैस, डीजल और पेट्रोल यानी GDP से 23 लाख करोड़ रुपये कमाए। वो पैसा कहां गया? आपके जेब मे पैसा नहीं जा रहा है।

ALSO READ: Indore News : प्रशासन के असंवाद व्यवहार से गुस्साए व्यापारी काले कपड़े में बनायेगे मानव श्रंखला

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 7 साल से हमने एक नया आर्थिक पैराडाइन देखा है। डिमोटाइजेशन और मोनेटाइजेशन दोनों एक साथ हो रहा है। नरेंद्र मोदी के चार-पांच मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है। मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डीमोनेटाइजेशन कर रहा हूं और वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं। किसानों, मज़दूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंहगाई के मुद्दे को उछालते हुए कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। 2014 में जब यूपीए ने ऑफिस छोड़ा था तो सिलेंडर का दाम 410 रुपये था और आज सिलेंडर का दाम 885 रुपये हो गया है। सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 2014 से 42% और डीजल की कीमत में 55% की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि 2014 में पेट्रोल का दाम 71.5 रुपये था और आज 101 रुपये हैं यानी कीमतों में 42% की बढ़ोतरी। जबकि 2014 में डीजल का दाम 57 रुपये था, आज 88 रुपये यानी कीमतों में 55% की बढ़ोतरी हो गई है।