नई दिल्ली। राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इसी मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में निचली अदालत से मिली सजा पर रोक लगा दी है। अब राहुल गांधी 2024 का चुनाव लड़ सकते है। राहुल गांधी फिर संसद में लोट सकते है। अब उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती है। राहुल गांधी के लिए संसद के दरवाजे कानूनन खुल गए हैं।
विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल नेता सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत कर रहे है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि, क्या 2024 में राहुल गांधी INDIA का चेहरा बनेंगे ? अब सवाल उठने लगे हैं कि राहुल गांधी 2024 में विपक्षी की ओर से पीएम पद की रेस में क्या फिर से शामिल हो गए हैं। सूरत कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को राहुल गांधी को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। हरीश रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला से विपक्षी गठबंधन और भी मजबूत व ताकतवर होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए कहा कि, नेताओं को जनता के बीच बोलते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट का फैसला काफी दिलचस्प है। राहुल गांधी की सजा कम भी हो सकती थी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई, पीएस नरसिम्हा और संजय कुमार की बेंच ने सुनवाई की। राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए दोष सिद्धी पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रेस वार्ता की राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए इस फैसले को सच की जीत बताया और सभी को धन्यवाद किया, जो इस परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे।