Golden Temple: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों से जुड़ने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तरह-तरह के प्रयासों में जुटे हैं। इसके चलते हुए सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और सेवा भी की। राहुल गांधी स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ करते दिखाई दिए।
राहुल गांधी की इस अमृतसर यात्रा को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। इसको लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने बताया कि राहुल गांधी अपनी निजी और आध्यात्मिक यात्रा पर है। सेवा के रूप में राहुल गांधी लंगर हॉल में झूठे बर्तन धोते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका पहना हुआ है।
विभिन्न जगहों पर जाकर लोगो से की मुलाकात
आपको बता दें, कुछ दिनों से राहुल गांधी अलग-अलग जगहों पर जाकर आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी दिल्ली के कीर्तिनगर में फर्नीचर मार्केट भी गए थे। जहां उन्होंने कारीगरों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इतना ही नहीं उन्होंने फर्नीचर बनाने के काम में हाथ भी आजमाया था। इससे पहले वह आनंद विहार स्टेशन पर कुलियों से मिलने भी पहुंचे थे। साथ ही साथ वे सब्जी मंडी में लोगों से मिलने के लिए भी पहुंचे थे।
राहुल गांधी ने साइकिल व्यापारियों और साइकिल बनाने वालों से भी मुलाकात की। इसके अलावा राहुल ने 6 घंटे तक दिल्ली चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवर के साथ भी बातचीत की। इतना ही नहीं इतने लोगों के साथ मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी अभ्यर्थियों को कैसे पीछे छोड़ सकते थे। इसलिए उन्होंने दिल्ली के मुखर्जी नगर में पहुंचकर यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ भी चर्चा की।