ऑपरेशन सिंदूर के बीच अलर्ट मोड में MP, कई वार्डों में लगाए गए सायरन, बढ़ाई गई पुलिस पेट्रोलिंग, सुरक्षा का खास ध्यान

बढ़ते तनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में मौजूद सेना के ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। कटनी भोपाल जबलपुर महू ग्वालियर में पुलिस अलर्ट पर है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

MP Alert After Operation Sindoor : भारत और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते विवादों के बीच अब स्थिति गंभीर होती जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कई जगह पुलिस प्रशासन मुस्तादी से सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर रही है।

इंदौर में सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं ग्वालियर में पुलिस मुस्तैद है जबकि पूरे शहर में सायरन देकर लोगों को जागरूक रहने की अपील की जा रही है। कई सैन्य स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। वहीं राजधानी भोपाल में भी वाहनों की चेकिंग चेक पॉइंट पर की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा 

दरअसल भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध और बढ़ते तनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में मौजूद सेना के ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। कटनी भोपाल जबलपुर महू ग्वालियर में पुलिस अलर्ट पर है। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। रेलवे स्टेशन तक पर चेकिंग में मुस्तैदी बरती जा रही है। वहीं पुलिस पेट्रोलिंग सुविधा को भी बढ़ा दिया गया है। मंडला में एसपी एसडीओपी और कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा शहर का दौरा किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है।

सायरन लगाने के निर्देश

ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर कमिश्नर मनोज खत्री द्वारा ग्वालियर के 66 वार्ड की मैपिंग की गई है। साथ ही सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में संभाग आयुक्त ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। जिससे एक ही सिग्नल पर पूरे शहर के सायरन एक साथ बजे और जनता को समय पर सतर्क किया जा सके।

फेक वीडियो और रील्स पर भी रोक 

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फेक वीडियो और रील्स पर भी रोक लगा दी गई है ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत किसी भी प्रकार के बिना पुष्टि के वीडियो रील और मैसेज को सोशल मीडिया पर अपलोड करने को प्रतिबन्ध किया गया है। शहर में बेवजह का अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है।

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन भी जारी

इतना ही नहीं भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसके तहत बांधों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी बांधों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सख्त कदम उठाए गए हैं। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में अब सुरक्षा कर्मियों के साथ विशेष स्टाफ को तैनात किया गया है। नर्मदा पुरम स्थित तवा डैम क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है।

बैतूल में चार प्रमुख बांध और सारणी पावर प्लांट की भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। आम नागरिकों के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रवेश पर भी अंकुश लगाए गए हैं। साथ ही किसी भी प्रकार के फोटो और वीडियो बनाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।