Rahul Gandhi ED Enquiry live: उग्र हुए कांग्रेसियों ने तोड़े बैरिकेड, जलाए टायर, पुलिस पर लगाए लाठीचार्ज के आरोप

diksha
Updated on:

Rahul Gandhi ED Enquiry live: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज फिर से पूछताछ होनी है. ED ने फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. पिछले 2 दिनों में लगभग 18 घंटे राहुल गांधी से पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उन्होंने 10 सवालों के जवाब दिए हैं.

राहुल गांधी को जब से ED ने नोटिस दिया है तब से कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. दोनों ही दिन समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है.

Must Read- 7th Pay Commission : केन्दीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इतना प्रतिशत बढ़ाया गया DA

02:25 PM: कांग्रेस की ओर से पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया गया है. इस पर सफाई देते हुए पुलिस ने कहा है कि आज कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने कोई अनुमति नहीं मांगी थी अब तक डेढ़ सौ लोग हिरासत में पुलिस की ओर से लाठी चलाने वाली बात पूरी तरीके से गलत है.

1.42 PM: कांग्रेस हेड क्वार्टर में आज कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं दी गई है इस पर नेता पुलिस से नाराज चल रहे हैं. के सी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी AICC ऑफिस में बैठक कर रहे हैं.

12:40 PM: ED के पास कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है और टायरों को आग लगाते हुए कहा है कि हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती.

12:28 PM: राहुल गांधी से 2 दिनों की पूछताछ में ED ने 25-30 सवाल पूछ लिए हैं. बताया जा रहा है कि पहले उनसे लिखित में सवालों का जवाब लिया जा रहा है जिसके बाद इन जवाबों को पढ़ा जा रहा है इसलिए यह सिलसिला काफी धीरे चल रहा है.

11:45 AM: ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, साथ पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा

11:34 AM: राहुल गांधी की ED डॉक्टर में पेशी से पहले कांग्रेस बाहर प्रदर्शन कर रही है. यहां से कई महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.