30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ उसके दोषियों की पहचान करना ज़रूरी है। इसके लिए JPC जरूरी है, ऐसा राहुल गांधी ने कहा। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।
राहुल गाँधी ने कहा की एग्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया जो की प्रधानमंत्री, गृह मंत्री काम करते हैं, इन्होने मिलकर सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची है। कुल 30 लाख करोड़ रुपये 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के डूब गए हैं। इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच के लिए राहुल गाँधी ने JPC गठित करने की मांग की। आगे उन्होंने कहा की 3 जून को स्टॉक मार्केट ने सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए और वहीं 4 जून को पूरा स्टॉक मार्केट गिर जाता है। तो आखिर वो लोग कौन है जिन्होंने एक दिन पहले निवेश किया और अगले दिन निकल गए।