जनसम्पर्क की जिम्मेदारी निभाने वाले राघवेंद्र सिंह, बने इस परम्परा का हिस्सा, पढ़े पूरी खबर

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 26, 2021
1997 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह काफी चर्चा में हैं क्योंकि इन्हें अब मध्य प्रदेश जनसंपर्क की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। और इसके अलावा इन्हें सरकार के प्रचार विंग- मध्यप्रदेश माध्यम, का प्रबंध निदेशक भी बनाया गया हैं।
हालांकि राघवेंद्र सिंह को पहली बार ही ये जिम्मेदारी नहीं दी गई, बल्कि इससे पहले भी इंदौर कलेक्टरों के, आयुक्त जनसंपर्क बनने की परम्परा हैं। और राघवेंद्र सिंह इसी परंपरा के नवें अफसर हैं, जो इंदौर के कलेक्टर भी रहें और फिर सरकार ने उन्हें पूरा जनसंपर्क विभाग सौंप दिया। आपको बता दे इससे पहले ओपी रावत, भागीरथ प्रसाद, एसआर मोहंती, एम गोपाल रेड्डी, डॉ राजेश राजौरी, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव और पी नरहरि भी इंदौर कलेक्टर रहने के बाद जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।