राधा रानी विवाद: पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी, कहा – प्रेमानंद महाराज से विवाद नहीं

Deepak Meena
Published on:

Pradeep Mishra Premanand ji Controversy : प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी को लेकर दिए गए एक बयान ने बवाल मचा दिया था। इस बयान में उन्होंने राधा रानी के जन्मस्थान को लेकर कुछ विवादास्पद बातें कहीं, जिससे बृजवासियों और कई अन्य लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

इस विवाद के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका वायरल वीडियो पुराना है और उसमें छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और वे हमेशा से ही राधा रानी और प्रेमानंद महाराज का सम्मान करते रहे हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि प्रेमानंद महाराज उनके पूज्य गुरुजी हैं और वे उनके चरणों का दास हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से ही प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे हैं और आगे भी प्राप्त करते रहेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी सफाई देते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो महाराष्ट्र की कथा का है और 14 साल पुराना है।

वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन विरोधी लोग ऐसे मुद्दे उठाकर लोगों को भड़काते हैं । इसके आगे विवाद को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधारानी का जन्म रावल गांव में हुआ है। उन्होंने बरसाने में जाकर निवास किया। मेरी राधारानी पूरे बृज में निवास करती हैं। राधा सर्वस्व बिराज हैं। मुझे बदनाम करने के लिए उस वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।

इंटरव्यू के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि प्रेमानंद महाराज को लेकर कहा कि परम पूज्य गुरूजी प्रेमानंद महाराज को गलत वीडियो दिखाया गया है। हमने व्यास पीठ से उन्हें नमन किया है और वो जब हमें बुलाएंगे हम दंडवत होते हुए उनके चरणों में पहुंच जाएंगे। हमारा पूज्य गुरुजी से कोई विवाद नहीं है। मैं उनके चरणों का दास हूं। उनका आशीर्वाद बना रहे।