अच्छी सरकारी नौकरी के लिए एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम पास करने होते है। ऐसे में हमें समान्य ज्ञान करेंट अफेयर की जानकारी होनी चाहिए ।ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं आखिर भारत की पहली महिला आईएएस ऑफिसर कौन थी?
जवाब 1 – दरअसल, पहली महिला आईएएस ऑफिसर अन्ना राजम मल्होत्रा थीं.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन अध्यक्ष पद की सेवा करेगा?
जवाब 2 – बता दें कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद की सेवा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया करेंगे.
सवाल 3 – बताएं जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
जवाब 3 – दरअसल, जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफॉर्ड था.
सवाल 4 – भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 – बता दें कि भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा कर्नाटक राज्य करता है.
सवाल 5 – बताएं आखिर दुनिया में वो कौन से तीन देश हैं, जो किसी और देश के अंदर बसे हुए हैं?
जवाब 5 – दरअसल, लेसोथो , सैन मैरिनो और वेटिकन सिटी ही दुनिया के वो तीन देश हैं, जो पूरी तरह से एक दूसरे देश से घिरे हुए हैं. लेसोथो पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के भीतर स्थित है, जबकि सैन मैरिनो और वेटिकन सिटी दोनों इटली के भीतर स्थित हैं.