Putrada Ekadashi 2023: इस दिन रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी व्रत, धन प्राप्ति के लिए करें ये ख़ास उपाय, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी पैसों की कंगाली

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 24, 2023

Sawan Putrada Ekadashi 2023: हिंदू सनातन धर्म में एकादशी अर्थात ग्यारस का काफी ज्यादा महत्त्व माना जाता हैं। साथ ही ये अधिक मॉस की अंतिम एकादशी हैं, इसलिए इसका महत्त्व सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना गया हैं। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशी आती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। अभी मौजूदा समय में अधिक मास का श्रावण चल रहा है। दरअसल अभी भगवान विष्णु के 4 महीनों के शयन निद्रा का समयकाल चल है। ऐसे में अधिकमास के सावन में आने वाली पुत्रदा एकादशी का काफी अधिक महत्व माना जाता है।

इस एकादशी में भगवान विष्णु के साथ भगवान शंकर की भी विशेष पूजा अर्चना का महत्त्व बताया गया हैं। हालांकि अधिक मास की अंतिम एकादशी अर्थात पुत्रदा एकादशी का उपवास 27 अगस्त 2023, रविवार को रखा जाएगा। हिंदू मान्यता के मुताबिक जो भी मनुष्य पुत्रदा एकादशी का उपवास रखता है, उसके समस्त पापों का नाश होता है और उसे मोक्ष मिलता है। साथ ही धन से संबंधित समस्याओं का निराकरण होता हैं।

साथ ही इस एकादशी के व्रत को रखने से मनुष्य के बीते और मौजूदा जन्म के सभी पाप और दोष समाप्त हो जाते हैं और वह जग के समस्त सुखों को भोगकर स्वर्ग में प्रस्थान कर जाता है। वहीं सावन पुत्रदा एकादशी संतान के लिए बेहद लाभकारी व्रत है। साथ ही इस बार सावन पुत्रदा एकादशी पर 5 बेहद शुभ योग बनने जा रहे हैं। इसलिए इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। आइए जानते हैं सावन पुत्रदा एकादशी के शुभ योग।

श्रावण पुत्रदा एकादशी 2023 शुभ योग (Sawan Putrada Ekadashi 2023 Shubh yoga)

श्रावण पुत्रदा एकादशी के दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग की अद्भुत युति हो रही है। एकादशी के दिन एक साथ 5 दुर्लभ योग का संयोग का निर्माण हो।

  • प्रीति योग – 26 अगस्त 2023, शाम 04.27 – 27 अगस्त 2023, दोपहर 01.27

     

  • आयुष्मान योग – 27 अगस्त 2023, दोपहर 01.27 – 28 अगस्त 2023, सुबह 09.56

     

  • रवि योग – सुबह 05.56 – सुबह 07.16 (27 अगस्त 2023)

     

  • सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 05.56 – सुबह 07.16 (27 अगस्त 2023)

     

  • बुधादित्य योग – इस दिन सूर्य और बुध के एक साथ सिंह राशि में होने से बुधादित्य योग बनेगा

सावन पुत्रदा एकादशी 2023 का शुभ मुहूर्त (Sawan Putrada Ekadashi 2023 Muhurat)

  • सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि प्रारंभ- 27 अगस्त 2023, प्रात: 12.08
  • सावन शुक्ल एकादशी तिथि का समापन – 27 अगस्त 2023, रात्रि 09.32
  • व्रत पारण का समय – सुबह 05.57 – सुबह 08.31 (28 अगस्त 2023)