Punjab: पठानकोट के आर्मी कैंप के पास ग्रेनेड फटने से मचा हड़कंप, सील हुआ इलाका

Mohit
Updated on:

पठानकोट: पंजाब (Punjab) के पठानकोट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आर्मी कैंप (Army Camp) के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड फटने से हड़कंप मच गया है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा में बताया कि, “सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना की जानकारी का पता लगाया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनस्‍थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है.”

यह भी पढ़े – Heavy Rain: आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बने जल प्रलय जैसे हालात, अब तक 33 की मौत

जानकारी के अनुसार, ग्रेनेड फटने की खबर मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारीयों के मुताबिक, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कोई आतंकी हमला था या फिर कोई आम घटना। इस घटना के तुरंत बाद ही पुरे इलाके को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.