Punjab Election 2022: फिर पंजाब से निराश हुए PM Modi, मंच पर कही ये बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 14, 2022
PM Narendra Modi visit Kasganj

नई दिल्ली। पंजाब चुनाव के दौर के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) को प्रदेश से दो बार निराशा मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पंजाब के जालंधर दौरे पर भी निराशा का सामना करना पड़ा। इस बार उन्होंने रैली के मंच से अपनी निराशा सबके सामने जाहिर की। बता दें कि, आज प्रधानमंत्री मोदी की जालंधर में एक बड़ी चुनावी रैली थी। यहां पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे। इस दौरान मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस की चन्नी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ALSO READ: Lifestyle में लगी Sale, नए समर कलेक्शन के साथ मनाइये खुशियों का जश्न

इस दौरान उन्होंने अपने दर्द को भी बयां दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह रैली के बाद जालंधर में स्थित शक्तिपीठ माता त्रिपुरमालिनी के दर्शन को जाना चाहते थे, लेकिन पंजाब की पुलिस ने उन्हें मना कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूवर्क नमन करता हूं। आज मेरी इच्छा थी कि इस कार्यक्रम के बाद मैं देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं। देवी जी का आशीर्वाद लूं, लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। आप हेलीकॉप्टर से चले जाइए।’

ALSO READ: MP Weather Update: फिलहाल नहीं मिलेगी ठंड से राहत, इन जिलों में बारिश के आसार

प्रधानमंत्री ने आगे इसी को लेकर पंजाब की चन्नी सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अब ये हाल है यहां सरकार की। लेकिन मैं मां के पास दोबारा जरूर आऊंगा। मां के चरणों में सिर छुकाकर आशीर्वाद लूंगा।’

पीएम की सुरक्षा में चूक के चलते रद्द हुआ था दौरा

उल्लेखनीय है कि, इसके पहले पिछले माह यानी पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री का दौरा था। लेकिन सुरक्षा में चूक के चलते उन्हें बीच में ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी सुबह बठिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर के लिए सड़क मार्ग से निकले थे। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का काफिला बीच में रोक दिया था। वहीं प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक रेड जोन स्थित फ्लाईओवर पर फंसे रह गए थे। जिसके बाद उन्हें बिना कार्यक्रम में शामिल हुए वापस जाना पड़ा था।