पंजाब में कांग्रेस की कलह के बीच पार्टी के नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में बैठक कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक नाराज हैं। ऐसे में अब राहुल और केसी वेणुगोपाल के बीच बैठक हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धू की नाराजगी का असर दिल्ली और केंद्रीय नेतृत्व तक देखने को मिला।
उधर खबर है कि अगर सिद्धू नहीं मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के भरोसेमंद लोगों को PPCC का अध्यक्ष चुना जा सकता है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान सिद्धू की जगह कैप्टन की पत्नी परिणीति कौर को PPCC का अध्यक्ष बना सकती है। साथ ही पार्टी की निगाह में रवनीत सिंह बिट्टू भी अध्यक्ष पद के लिए हैं। लेकिन अभी पार्टी सिद्धू को मनाने की कोशिश में लगी हुई है। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि गुरुवार शाम तक तस्वीर कुछ साफ हो सकती है।