राजधानी दिल्ली में AAP और बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी, भाजपा ने कहा- केजरीवाल इस्तीफा दें

Share on:

आज देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्त्ता एक-दूजे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राजधानी में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने को तैयार है। इसके साथ ही बीजेपी केजरीवाल से कह रही है कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

‘पीएम आवास के आसपास धारा 144 लागू’

AAP के विरोध प्रदर्शन और आम आदमी पार्टी के पीएम आवास तक पैदल मार्च को लेकर पुलिस ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने कहा कि हमने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि पीएम आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। यहां किसी को भी प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदर्शन के चलते दिल्ली में 3 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद।

‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होने की संभावना’

AAP द्वारा निर्धारित ‘घेराव’ विरोध प्रदर्शन के परिणामस्वरूप, मंगलवार को नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए सात डायवर्जन बिंदुओं की व्यवस्था की है। एक अधिकारी ने कहा, “विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यात्रियों को मंगलवार को कमल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग से बचना चाहिए।”