MP Election : खातेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी का विरोध, जनता ने दिखाएं काले झंडे

Share on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी की गई जिसमें 88 उम्मीदवार को टिकट मिला है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट सामने आने के बाद से ही ज्यादातर सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक स्थानीय उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं।

इतना ही नहीं दूसरे प्रत्याशी का जमकर विरोध कर रहे हैं कुछ ऐसा ही विधानसभा एक 173 खातेगांव में भी देखने को मिल रहा है, जहां कांग्रेस द्वारा पूर्व मंत्री दीपक जोशी को टिकट दिया गया है। दीपक जोशी का नाम सामने आने के बाद से ही पूरी विधानसभा में उनका विरोध देखने को मिल रहा है। शनिवार को दीपक जोशी नेमावर के दौरे पर थे इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों ने हाथ में काले झंडे लेकर उनके काफिले को खातेगांव में रोक दिया और जमकर नारेबाजी की।

इतना ही नहीं इस विरोध प्रदर्शन में दीपक जोशी की गाड़ी का कांच भी टूट गया, जिसके बाद वह खुद गाड़ी से बाहर निकाल कर आए इस दौरान उनके सामने भी जनता ने काले झंडे दिखाए और जमकर विरोध किया आम जनता का कहना है कि बाहरी नेता नहीं चलेगा पिछले लंबे समय से स्थानीय नेता को टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही थी लेकिन सूची आने के बाद आम जनता में काफी क्रोध देखने को मिल रहा है। खुद कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस टिकट को लेकर काफी विरोध कर रहे हैं। अब तक कई दिग्गज नेता कांग्रेस से इस्तीफा भी दे चुके हैं।