जयप्रकाश चौकसे की याद में होगा कार्यक्रम, वरिष्ठ पत्रकार राजेश राठौर का किया जाएगा सम्मान

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। गीतकार और सामाजिक कार्यकर्ता विट्ठल भाई पटेल की याद में ‘ भुलाए नहीं भूलती भैया की याद ‘ कार्यक्रम 21 मई को संध्या 7 बजे रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित होगा। प्रमुख आकर्षण होंगे पद्मश्री अनूप जलोटा जो अर्सा बाद शहर में गीत – ग़ज़ल की प्रस्तुति देंगे।

Must Read- महाराष्ट्र की सड़क बनी शमशान, भीषण सड़क हादसे ने ली 9 लोगो की जान

विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की ओर से ललित अग्रवाल और सुधीर मालवीया ने बताया कि भैया की आठवें स्मृति प्रसंग में उनके अनन्य सखा और फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे की याद में स्थापित विशेष सम्मान से ख्यात लेखक एवम भारत भवन के न्यासी विजय मनोहर तिवारी को अलंकृत किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार राजेश राठौर, पत्रकार हेमंत शर्मा और अशोक मनवानी, रंगकर्मी भवानी कौल, स्पीड पेंटर सूर्यभान मेंरावी, मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन मंजू शर्मा, उद्घोषक विजय मनवानी को विट्ठल भाई पटेल और मैराथन रनर कार्तिक जोशी को बंटी कुमरावत सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम आमंत्रितों के लिए है।