मेव बिरादरी राष्ट्र का गौरव है। इंदौर मेवाती बिरादरी ने देश की स्वतंत्रता में बड़ी कुर्बानी दी है,देश की आजादी में सभी का योगदान रहा है तथा देश के निर्माण में विशेष कर युवाओ के द्वारा देश की भावी तरक्की के सभी ने मिलकर काम करे।। उक्त बातें *विभिन्न वक्ताओं ने मेवाती पचान शिक्षा विकास समिति द्वारा रॉयल गार्डन खजराना में शिक्षा,स्वास्थ्य तथा कोरोना की जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त की।इस अवसर पर मेवाती बिरादरीकी प्रथम सामाजिक डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया जिसमें इंदौर शहर के 650 परिवारों की सम्पूर्ण जानकारी प्रकाशित की गई है।
Also Read: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री भी हुए शामिल
इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न शहरों यथा नीमच, मल्हारगढ़, मंदसौर, रतलाम, jaora,अलोट, नागदा,डॉस,उज्जैन,कुरवाई, विदिशा, भोपाल,सीहोर, शाजापुर, से समाज के लोगो ने शिरकत की कार्यक्रम में समाज की विभीन्न प्रतिभाओ को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इक़बाल खान मेव ने की। पारम्भ में शमसुद्दीन चीश्ती मेव ने मेहमानों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर अज़हर हयात मेव,हाजी मो हुसैन, मो शाकिर उज्जैन,अल्ताफ भाई सारणपुर, नासिर खान इंदौर,सलीम खान कुरवाई, हनीफ भाई रेलवे,आदि ने भी समबोधित किया। मेहमानों का स्वागत शकील अहमद,मलिक मेव,फिरोज पठान,निज़ामुद्दीन,फ़िरोज़ मेव,अयाज मेव,रोबिन मेव,रफीउद्दीन राजा,अमजद,साजिद मेव,शारिब एडवोकेट, आसिफ खान,रफ़ीक़ जिलानी,अय्यूब भाई, रमजान अधिवक्ता,मंजूर खान आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन साफ शेख ने किया तो आभार माना निज़ामुद्दीन चीश्ती ने।