किसान आंदोलन : प्रियंका का सरकार पर वार, कहा- ये लड़ाई थाली और थैली भरने वालों के बीच की

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : मंगलवार को भारत बंद के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान सामने आया है, कांग्रेस नेत्री प्रियंका ने किसानों के आंदोलन और भारत बंद का समर्थन करते हुए मंगलवार को दो ट्वीट किए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेत्री वाड्रा ने कहा है कि किसान आंदोलन की लड़ाई थाली भरने वाले और थैली भरने वालों के बीच की लड़ाई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है. ये संघर्ष…आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों की थैली भरने वालों के बीच है। आइए, किसानों का साथ दें.

बता दें कि किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया था. किसान नेताओं ने कहा था कि मंगलवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक भारत बंद के तहत चक्का जाम किया जाएगा. प्रियंका गांधी ने दूसरा ट्वीट भारत बंद के दौरान किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि, ‘किसानों का साथ देने के लिए आज पूरे उप्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को नजरबंद एवं गिरफ्तार किया जा रहा है. कड़कड़ाती ठंड में बैठे किसानों के लिए खेती, किसानी एमएसपी बचाने के लिए ये “करो या मरो” की लड़ाई है. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आखिरी दम तक किसानों के साथ है.’

अपने इस दूसरे ट्वीट के साथ कांग्रस नेत्री ने भारत बंद के दौरान की कुछ तस्वीरें भी साझा की है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो रही है. प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि पूरे उप्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को नजरबंद एवं गिरफ्तार किया जा रहा है.