लखनऊ। कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा(Congress’s UP in-charge Priyanka Gandhi Vadra) ने करने के मामले से साफ इनकार(Clear denial of alliance with BJP) कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के अलावा अन्य कोई पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए सामने आती है तो कांग्रेस इसके लिए विचार करेगी। सिवाय भाजपा से किसी तरह से गठबंधन के लिए कांग्रेस तैयार नहीं होगी।
बता दें कि यूपी चुनाव में कांग्रेस ने करीब चालीस प्रतिशत महिलाओं को उम्मीदवारी दी है। चुंकि कांग्रेस सूबे में सत्तासीन होना चाहती है इसलिए वह भाजपा को छोड़कर अन्य किसी राजनीतिक दल से गठबंधन के लिए समझौता करने के लिए तैयार है। प्रियंका(Priyanka Gandhi) ने साफ कहा है कि कांग्रेस सरकार में आती है तो यूपी में बेहतरी से विकास कार्य किए जाएंगे।
must read:योगी को सीएम बनाने के लिए उज्जैन में जगाया श्मशान
यूं अकेले ही काफी है मैदान में
हालांकि प्रियंका(Priyanka Gandhi) का यह भी कहना है कि यदि कोई राजनीतिक दल गठबंधन के लिए कांग्रेस के सामने आता है तो विचार किया जाएगा अन्यथा चुनावी मैदान में कांग्रेस अकेले ही काफी है। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस अकेले के दम पर चुनाव लड़ेगी, बावजूद इसके कोई दल कांग्रेस के साथ समझौता करता है तो विचार किया जाएगा, ताकि कांग्रेस की ताकत ओर अधिक बढ़ जाए।
मायवती एक्टिव क्यों नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर भी निशाना साधा है। उन्होंनं कहा है कि यह महसूस हो रहा है कि मायावती चुनाव आने के बाद भी एक्टिव नहीं दिखाई दे रही है। उनका यह आरोप भी है कि उन्हें यह लग रहा है कि कहीं भाजपा सरकार मायावती पर कोई दबाव तो नहीं बना रही है, यही कारण है कि मायावती की सक्रियता चुनाव आने पर भी यूपी में दिखाई नहीं दे रही है।