योगी को सीएम बनाने के लिए उज्जैन में जगाया श्मशान

Share on:

उज्जैन। यूपी में योगी आदित्यनाथ को फिर से सीएम बनाने के लिए उज्जैन में श्मशान को जगाया गया(crematorium in Ujjain was awakened to make Yogi Adityanath CM again)। चक्रतीर्थ में तंत्र क्रिया करने वाले ओर कई नहीं बल्कि शहर के अघोरी तांत्रिक बाबा बमबम नाथ थे।

गुरू भाई है योगी

बाबा बमबम नाथ ने बताया कि वे नाथ संप्रदाय से अपना नाता रखते  है और योगी भी नाथ संप्रदाय से ही है इसलिए वे उनके  भाई होते है वे एक ही नाथ संप्रदाय से आते है और उनके गुरू भी एक ही है। इसलिए वे और योगी आपस में गुरू भाई है। अघोर तांत्रिक बाबा बमबम नाथ का यह भी कहना है कि उन्हें विश्वास है कि उनकी तंत्र साधना फलीभूत होगी और एक बार फिर योगी यूपी के सीएम बनेंगे।

तीन घंटे आधी रात तक गूंजा श्मशान

उज्जैन तंत्र की भूमि है और तंत्र साधना के लिए तांत्रिक उज्जैन शिप्रा तट स्थित चक्रतीर्थ पर आते रहते है। माना जाता है कि यहां होने वाली तंत्र साधना अवश्य ही फलीभूत होती है। योगी को सत्ता का ताज पहनाने के लिए बाबा बमबम नाथ ने शुक्रवार की आधी रात तक करीब तीन घंटे तक तंत्र मंत्र से श्मशान को गूंजाया।

कालों के काल महाकाल विराजमान है उज्जैन में

बता दें कि उज्जैन में कालों के काल महाकाल भी विराजामान है। महाकाल ज्योर्तिलिंग दक्षिण मुखी है इसलिए उज्जैन का महत्व तंत्र शास्त्र व तंत्र क्रिया में ओर अधिक बढ़ जाता है। उज्जैन का चक्रतीर्थ, ओखलेश्वर आदि के साथ ही  काल भैरव, गढ़कालिका जैसे मंदिर भी तंत्र साधना के प्रमुख केन्द्र माने जाते है। बाबा डबराल जैसे भैरव तंत्र साधक भी उज्जैन की भूमि पर हुए है। इसके अलावा कई साधक भी समय-समय पर उज्जैन आकर तंत्र साधना करते है।