इन दिनों देश भर में किसान आंदोलन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। ऐसे में कुछ समय पहले प्रियंका ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं वो अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। किसी ना किसी मामले में या फिर कोई फोटो शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती है। इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में है।
वैसे तो प्रियंका आए दिन अपने रिलेशन को लेकर बात करती रहती हैं वहीं अभी हाल ही में उन्होंने अपनी फॅमिली प्लानिंग को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह 11 बच्चों की मां बनना चाहती हैं। जी हैं ये बात प्रियंका ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपनी एक क्रिकेट टीम बनाना चाहती हैं।
जब उनसे एक सवाल पूछा गया कि वह कितने बच्चों को जन्म देना चाहती हैं तो उनका जवाब था कि वह 11 बच्चे चाहती हैं यानी प्रियंका चोपड़ा 11 बच्चों की मां बनना चाहती हैं। इस बात को सुन सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल, संडे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह ख्वाहिश जाहिर की है। वह यह जवाब देते ही जोर-जोर से हंसने लगी थी। बता दे, उन्होंने कहा कि वह एक क्रिकेट टीम बनाना चाहती हैं और इसीलिए वह 11 बच्चे चाहती हैं। हालांकि, इसके बाद अपनी बात संभालते हुए उन्होंने कहा कि 11 बच्चे शायद ज्यादा हो जाएंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने पति निक जोनास संग अपने रिश्ते पर एक बार फिर बात की।