मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में उतरे प्रिंस नरूला, कहा- TRP के लिए बिग बॉस उड़ा रहे धज्जियां…..

Shivani Rathore
Published on:

Prince Narula Supports Munawar Faruqui: सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ा ट्विस्ट आता रहता है। हाल ही में इस शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिग बॉस में मुनव्वर की पर्सनल लाइफ का मेकर्स ने नेशनल टेलीविजन पर तमाशा बना दिया है।

मेकर्स टीआरपी के चक्कर में हर कंटेस्टेंट की एक के बाद एक पोल पट्टियां खोल रहे हैं। पहले इशा, अभिषेक को समर्थ का रिलेशन बताकर मेकर्स ने अच्छी खासी टीआरपी हासिल की है। अब शो में मुनव्वर फारूकी को निशाना बनाया जा रहा है। मुनव्वर की लव लाइफ पूरी दुनिया के सामने बिग बॉस ने दिखा दी है। शो में अब तक हीरो रहने वाले मुनव्वर कुछ ही पल में विलेन बन गए हैं।

Prince Narula ने Munawar Faruqui के सपोर्ट में कहीं ये बात

आपको बता दें, आयशा खान ने शो में आने से पहले कॉमेडियन मुनव्वर पर कई संगीन आरोप लगाए थे। वही, शो में शामिल होने के बाद उन्होंने पूरे घरवालों को मुनव्वर के डबल डेटिंग का राज बता दिया। इससे न सिर्फ मुनव्वर का खेल बिगड़ा बल्कि उनकी इमेज का भी रायता फैल गया। इसी बीच बिग बॉस के विनर रह चुके प्रिंस नरूला ने मुनव्वर के सपोर्ट में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘फिर बोलते हैं बिग बॉस इस साल अच्छा कर रहा है अगर आप कंटेंट और टीआरपी के लिए किसी की पर्सनल लाइफ का मजाक बना देंगे तो बिग बॉस कौन खेलना चाहेगा यह शो है इसे शो की तरह ही खेलवाओ।’