खजराना मंदिर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, 51 हजार मोदकों का लगेगा भोग

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 4, 2021
khajrana

इंदौर: हिंदू पंचाग के अनुसार गणेश चतुर्थी 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को मनाई जाएगी। 11 दिन तक चलने वाले इस पर्व को देशभर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस 11 दिनों में गणेश जी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। वहीं यह महोत्सव गणेश मंदिर खजराना पर धुमधाम से मनाया जाएगा। जिसके संबंध में भक्त मण्डल की बैठक आयोजित की गई। जिसमे खजराना प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह और प्रशासक एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल शामिल थे।

इनके अलावा मुख्य वरिष्ठ पुजारी मोहन भट्ट और अशोक भट्ट, राजेश रघुवंशी ए एस पी, डी एस पी यातयात, शाश्वत शर्मा एस डी एम, वीरभद्र शर्मा अपर आयुक्त, दृष्टि चौबे नायब तहसीलदार, जनसंपर्क अधिकारी महिपाल अजय, भास्कर मोयदे झोनल अधिकारी, प्रकाश दुबे प्रबंधक, अरविंद बागड़ी, गोविंद पाटीदार आदी भक्त मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। बता दें बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान गणेश जी महाराज का पंचामृत से स्नान कराकर मोतीयो और ज्वैलरी से श्रृंगार करके स्वर्ण मुकुट धारण कराए जाएंगे।

वहीं 10:30 बजे कलेक्टर और अध्यक्ष मनीष सिंह सहपरीवार ध्वज पूजन करेगें। साथ ही 51 हजार मोदक का भोग लगेगा। दस दिनो तक अलग-अलग तरह से भगवान का श्रंगार किया जाएगा और पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा भव्य विद्युत सज्जा की जाएगी। रोज स्थानीय भजन गायकों द्वारा रात्रि के समय भजन की प्रस्तुति दी जावेगी। जिसमें किसी को भी रुकने नही दिया जाएगा, दर्शन करके आगे बड़ते जाएंगे। मास्क लगा होना आवश्यक होगा।