Precaution Dose 2022 : पीएम मोदी ने कल यानि शनिवार की रात अपने संबोधन में 3 बड़े ऐलान किए थे। जिसमें सबसे पहले उन्होंने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कहा था कि भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू कर किया जाएगा। साथ ही 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद अब वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी।
इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया है कि प्रीकॉशन डोज को ही बूस्टर डोज मनाया जाएगा। ऐसे में पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद कई सवाल लोगों के मन में खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि इन सवालों के जवाब को लेकर ही आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कुछ जरुरी डिटेल गाइडलाइन जारी कर सकता है।
Must Read : Omicron Alert In Alert : एमपी में ओमीक्रोन की एंट्री, इंदौर में 8 मामले आए
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज यानी रविवार के दिन प्रीकॉशन डोज को लेकर ब्लूप्रिंट की घोषणा कर सकता है। दरअसल, ‘प्रीकॉशन डोज’ टर्म का उपयोग करने से यह रास्ता खुला है कि अगला शॉट एक नया टीका हो सकता है।
उठे ये सवाल –
पहला सवाल बच्चों का टीकाकरण कैसे शुरू होगा?
क्या घर-घर जाकर टीके लगाए जाएंगे?
या इसके लिए रजिस्ट्रेशन के जरिए बच्चों को टीकाकरण केंद्र तक बुलाया जाएगा?
बच्चों का टीकाकरण फ्री रहेगा या फीस देना होगी?
वैसे उम्मीद है कि बच्चों को भी मोदी सरकार फ्री वैक्सीन लगवाएगी।
बच्चों को कौन-सा टीका लगेगा?
क्या टीका लगाने से पहले उनके डॉक्टर की राय ली जाएगी?
क्या पीएम मोदी ने जिस प्रीकॉशन डोज का जिक्र किया है, वहीं बूस्टर डोज है?
पहले दो टीके जिस वैक्सीन के लगे हैं, क्या उसी का प्रीकॉशन डोज लगेगा?