प्रवासी भारतीय सम्मेलन LIVE: CM शिवराज ने कहा- इंदौर ने अपने दिल ही नहीं घरों के दरवाजे भी खोले

ashish_ghamasan
Updated on:

indore प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। वह कुछ देर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) का शुभारंभ करेंगे। पहले पीएम मोदी को 10 बजे तक पहुंचाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से वह एक घंटे देरी से पंहुचे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रवासी भारतीय दिवस में संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय से स्वागत, इंदौर ने अपने दिल ही नहीं घरों के दरवाजे भी खोले हैं। अद्भुत उत्साह और उमंग का माहौल है। मोदी जी के नेतृत्व में एक समृद्ध और शक्ति शाली भारत का निर्माण हो रहा है।

Also Read – प्रवासी भारतीय सम्मेलन LIVE: एयरपोर्ट से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

शिवराज ने आगे कहा 100 साल पहले नरेंद्र स्वामी विवेकानंद जी थे और भारत को विश्व गुरु बताया था आज दूसरे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये कार्य हो रहा है विश्वगुरु बनने की और अग्रसर है। पूरी दुनिया की वसुदेव कुटुम्भकम का संदेश दे रहे है।