प्रभास की मूवी Salaar ने हिला डाला इंटरनेट, क्रैश हुआ ‘बुक माय शो’ का सर्वर

Deepak Meena
Published on:

Salaar crashed Book My Show server : एंटरटेनमेंट के दीवानों के लिए साल का आखिरी सप्ताह काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। बता दें कि बैक टू बैक दो फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है जिसमें एक फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार प्रभास नजर आएंगे तो दूसरी में बॉलीवुड किंग खान शाहरुख दोनों के बीच में टक्कर देखने को मिल रही है।

दरअसल, 22 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार रिलीज होने वाली है इसके साथ ही शाहरुख खान की डंकी भी सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है दोनों को लेकर लोगों के बीच में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि सालार की बुकिंग के चलते बुक माय शो का सर्वर ही क्रैश हो गया है।

प्रवास की फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है ऐसे में लोग फिल्म को देखने के लिए इतने ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं कि लिमिट से ज्यादा एक साथ बुकिंग होने के चलते बुक माय शो का सर्वर ही डाउन हो गया है। जानकारी के अनुसार फिल्म का बजट 200 करोड रुपए है, जिसकी अच्छी कमाई की उम्मीद भी लगाई जा रही है क्योंकि प्रभास बाहुबली जैसी दमदार फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके हैं।


शाहरुख खान और प्रभास के बीच में दमदार टक्कर देखने को मिलने वाली है शाहरुख खान की फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है तो इसके बाद 22 तारीख को प्रभास की फिल्म ऐसे में लोगों के बीच में भी दोनों ही फिल्म को लेकर काफी जुनून देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच एडवांस बुकिंग में भी दोनों फिल्म में काफी टक्कर देखने को मिल रही है।