PR 24×7 ने Fashion TV School of Performing Arts के साथ किया गठजोड़, कर्मचारियों को मिलेगी ट्रेनिंग

Share on:

पीआर 24×7(PR 24×7) और फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद (Fashion TV School of Performing Arts) दोनों ने एक जॉइंट वेंचर की घोषणा की। पीआर 24×7 भारत की प्रमुख पीआर फर्म हैं जबकि फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद (FTV) एक मल्टीमीडिया लीडिंग इंस्टिट्यूट हैं एफटीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के कोर्सेस शिक्षा मंत्रालय के मिशन को पूरा करने के लिए ‘नई शिक्षा नीति 2020’ के अनुसार तैयार किए गए हैं। ये गठबंधन कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने और उनके ज्ञान, कौशल तथा अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

इस वेंचर के बारे में पीआर 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम का कहना हैं कि एक प्रमुख फैशन मीडिया और इंस्टिट्यूट ‘फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद’ के साथ जुड़ना वास्तव में बेहद हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम की योजना पीआर 24×7 के एम्प्लॉयीज़ के लिए बनाई गई है और यह उनकी क्षमता को नई उड़ान देने में मदद करेगा। साथ ही बताया कि इंडस्ट्री में विशेषज्ञता हासिल किए हुए एक्सपर्ट्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी,वहीं उन्होंने उम्मीद की हैं कि यह वेंचर हमें नई संभावनाओं की ओर ले जाएगा।

must read: Shehnaaz Gill की दिलकश अदाओं ने लूटा सबका दिल, देखें Photos

वहीं एफटीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद के डायरेक्टर, मुकेश चावला कहते हैं, “हमारी पूरी टीम, भारत की एक प्रसिद्ध पीआर एजेंसी पीआर 24×7 के साथ जुड़कर काफी रोमांचित है। हम इस सहयोग के माध्यम से सार्थक परिणाम प्राप्त करने, और साथ ही रोजगार के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए एजुकेशन और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में योगदान देने की उम्मीद करते हैं।

हालांकि पीआर 24×7 पहले भी अपने एम्प्लॉयीज़ की बेहतरी के लिए कई पहल कर चूका है। जानकारी के मुताबिक़ इस वेंचर के तहत, एम्प्लॉयीज़ को पीआर और कम्युनिकेशन तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट में विशेष दर्जे के कोर्सेस उपलब्ध कराए जाएँगे, जहाँ एक्सपर्ट्स द्वारा स्वयं कोर प्रोग्राम्स तैयार किए जाते हैं। विशेष रूप से, फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद एक उत्तम दर्जे का इंस्टिट्यूट है, जो एस्पिरेंट्स को वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग प्रोग्राम्स प्रदान करने के लिए कई तरह के विशेष कोर्सेस की पेशकश करता है।

इंस्टिट्यूट द्वारा पेश किए जाने वाले छ: प्रमुख कोर्सेस की श्रेणी में एडवर्टाइज़मेंट और पीआर, इवेंट मैनेजमेंट, फैशन पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फैशन मैनेजमेंट, फोटोग्राफी और सिनेमा शामिल हैं। निस्संदेह, इतने बड़े प्लेटफॉर्म के तहत ट्रेनिंग का हिस्सा बनने से एम्प्लॉयीज़ को उनकी एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही पीआर क्षेत्र में उनके ज्ञान में बढ़त हो सकेगी।

वहीं ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर उत्साहित, पीआर 24×7 की सीनियर वीपी नेहा गौर, कहती हैं, “यह हमारे लिए अपने ज्ञान को गहनता से बढ़ाने का एक शानदार मौका है। हम पीआर 24×7 के आभारी हैं, जो हमेशा हमें हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही, हमारे हित में ट्रेनिंग प्रोग्राम्स आयोजित करने के लिए एफटीवी को पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद्।