पॉपुलर रैप सिंगर बादशाह अपने गानों को लेकर चर्चाओं में बने हुए रहते हैं। अपने गानों के रिलीज होते ही फैंस के बीच बादशाह छा जाते हैं। लेकिन, इस बार बादशाह की चर्चा उनके गाने के हिट होने वाले कारण नहीं बल्कि एक गाने के कारण लोगों को ठेस पहुंची थी। इस वजह से वे चर्चा का कारण बने हुए हैं। दरअसल, सिंगर बादशाह की हाल ही में रिलीज हुई एक ट्रेक सनक में भगवान भोलेनाथ का नाम इस्तेमाल हुआ है। पर, इस गाने के लिरिक्स को लेकर महाकाल सेना के साथ ही साथ कई श्रद्धालुओं ने आवाज उठाई है। अश्लील शब्दों के साथ भगवान शिव के नाम यूज करने से यह मामला इतना बढ़ गया है। वहीं, महाकाल सेना की दी हुई चेतावनी के बाद रैपर बादशाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से माफीनामा शेयर किया है।
Also read- अशनीर ग्रोवर की जिंदगी में Mouni Roy की इस फोटो से मचा था बवाल, खुद शार्क ने बताई यह बात
सिंगर बादशाह ने अपने इस गाने से लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगते हुए यह पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि हाल ही में रिलीज हुए मेरे गाने सनक से कुछ लोगो की भावनाएं आहत हुई है इस बात का मुझे बता चला है। लेकिन, मेरा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। अपनी क्रिएशन और म्यूजिक कंपोजिशन को लेकर मैं जुनून में होता हूं वही मैं आप तक पहुंचाता हूं। अब मैंने इस गाने के कुछ हिस्सों को बदलकर सभी प्लेटफॉर्म पर डाले गए पुराने वर्जन को नए से बदल दिया है, जिससे किसी को भी परेशानी न हो।
View this post on Instagram
बादशाह ने अपनी पोस्ट में बताया है की अब सभी प्लेटफॉर्म से ‘सनक’ गाने को रिप्लेस करने में थोड़ा समय लगेगा। वहीं, नए गाने के साथ यह रिप्लेस हो जाएगा। वहीं, सिंगर बादशाह सभी के दिलों पर राज करते रहे है तो जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत ही जिस किसी की भावनाएं आहत हुई उन सभी से माफी मांगी। साथ ही गाने को रिप्लेस करने को लेकर धैर्य बनाने को भी बोला। बादशाह अपने फैंस को बहुत सम्मान देते है और वही बेहिसाब प्यार भी देते है। वहीं, बादशाह के गाने ज्यादातर युवाओं को पसंद आते है और युवा उन्हें बड़े ही चांव से सुनती है।