मध्य प्रदेश के लोगों को PM मोदी के जन्मदिन पर मिलेगी बड़ी सौगात, CM मोहन यादव देंगे खास गिफ्ट

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 16, 2024

17 सितम्बर 2024 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ करेंगे।

तेजी के साथ प्रदेश के विकास के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव काम कर रहे हैं। 17 सितम्बर 2024 को इसी तहत सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024’ की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। राज्य के लोगों को इससे सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां मिलेगी।

इसके अलावा प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में इस औषधि केंद्र का शुरू होना लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं पहुंचाने की दिशा में एक अहम और बड़ा कदम है।