मध्यप्रदेश में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने बुधनी सीट पर राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव से होगा। वहीं विजयपुर सीट पर मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है। उनका मुकाबला वन मंत्री रामनिवास रावत से होगा।
![Breaking News: कांग्रेस ने एमपी उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी, बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से महेश मल्होत्रा लड़ेंगे चुनाव 2](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/10/uuu-1_1729441296.jpg)