नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद के सामने महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को पूरी तरह से खाली करा लिया है। पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है। ये पहलवान नए संसद भवन की ओर से कूच कर रहे थे। इन पहलवानों में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंद पुनिया समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
पहलवानों ने कुछ दिनों पहले ही एलान किया था कि, वह नई संसद के सामने ही प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी। लेकिन, अब खबर आ रही है कि, पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान जैसे ही संसद की ओर बढ़े दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
पहलवानों के टेंट और अन्य सामान को भी हटाकर जंतर मंतर को साफ किया गया है। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें गोली मार दो। पुलिस का कहना है कि उद्घाटन समारोह में किसी भी तरह का खलल नहीं पड़ने देंगे। बताया गया है कि पहलवानों पर जंतर-मंतर पर लगे बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया है।