बुलडोजर से दरवाजा तोड़कर इमरान खान के घर में घुसी पुलिस, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Published:

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इमरान खान पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं। इमरान खान तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद कोर्ट पहुंच गए हैं। इधर उनके निकलते ही पुलिस लाहौर में उनके घर जमान पार्क में घुस गई। पुलिस ने इमरान के कई समर्थकों को गिरफ्तार भी किया है।

बताया जा रहा है कि, पंजाब पुलिस इमरान के घर के गेट पर बुलडोजर चलाकर अंदर घुसी है। इस बीच कुछ समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से भिड़ने की कोशिश की। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान ने बिना अनुमति के अपने घर में बुलेट प्रूफ बंकर बना लिया था।

पुलिस इमरान खान के घर में ऐसे समय में घुसी है जब वह अदालत में पेश होने के लिए शनिवार सुबह इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए हैं। यहां पुलिस ने बुलडोजर से गेट तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हुई। इस दौरान पुलिस की PTI कार्यकर्ताओं से झड़प हुई। इमरान खान की बहन डॉक्टर उज्मा ने कहा है कि घर में महिलाओं और बच्चों के अलावा कोई नहीं है।

Also Read – चंबल नदी में हुए हादसे पर CM शिवराज ने जताया दुःख, 3 लोगों के मिले शव, कई अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

वहीं दूसरी तरफ इमरान खान ने ट्वीट कर कहा- पंजाब पुलिस मेरे पीछे से घर पहुंची है। मेरी बीवी वहां अकेली है। ये कार्रवाई किस कानून के तहत हो रही है। ये सब नवाज शरीफ के प्लान का हिस्सा है। इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा है। मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है। बता दे कि, मरियम नवाज ने ट्वीट कर इमरान खान के घर से कई तरह के हथियार मिलने की बात कही है।