जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली : मंत्री सिलावट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 15, 2021

इंदौर 15 दिसंबर, 2021
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज रेसीडेंसी कोठी इंदौर के पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। मंत्री सिलावट ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नई पुलिस कमिश्नरी प्रणाली जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक विश्वास और ज़िम्मेदारी के साथ यह व्यवस्था इंदौर में लागू की है। पुलिस तंत्र इस विश्वास और ज़िम्मेदारी को पूरी कर्तव्य निष्ठा से निभाएगा, ऐसी प्रत्याशा है। मंत्री सिलावट ने कहा कि आने वाले समय में इंदौर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। इससे कार्य करने में और सहूलियत होगी।

ALSO READ: हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए वरुण सिंह का भोपाल में होगा अंतिम संस्कार