आज सोमवार की सुबह देश के प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया है। इस शुभारंभ समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए है। यह समारोह आगरा के 15वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउंड में हो रहा है। इस दो कॉरिडोर वाले प्रोजेक्ट से आगरा के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना की मदत से आगरा के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट जैसे ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा।
इस समरोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘आगरा के पास बहुत पुरातन पहचान तो हमेशा रही है, अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है, सैकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए ये शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है। आगरा में स्मार्ट सुविधाएं विकसित करने के लिए पहले ही लगभग 1,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पश्चिमी यूपी के सामर्थ्य में आधुनिक सुविधाएं और आधुनिका कनेक्टीविटी मिलने से इज़ाफ़ा हो रहा है। मेरठ से दिल्ली के बीच देश का पहला रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम बीच बन रहा है।