इंदौर बावड़ी हादसे के चलते भोपाल में PM मोदी का स्वागत कार्यक्रम रद्द

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इंदौर में रामनवमी के दिन हुए हादसे में अब तक 36 को लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। यहां मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घटना को लेकर कड़े निर्देश दिए है।

Also Read – महापौर भार्गव ने दिए सभी प्राकृतिक जल स्रोत पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश, दोषियो पर होगी कड़ी कार्यवाही

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा सेना से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करेंगे। भोपाल में हो रही तीनों सेनाओं की कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अलावा तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना, वायु सेना के प्रमुख भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं।