महापौर भार्गव ने दिए सभी प्राकृतिक जल स्रोत पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश, दोषियो पर होगी कड़ी कार्यवाही

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। रामनवमी पर मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में 36 लोगों की जान चली गई। मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। यहां मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। इसके चलते 36 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी सिलसिले में इंदौर पहुंचे है। शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले Apple हॉस्पिटल पहुंचे यहाँ उन्हों घायलों का हाल चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम घटना स्थल पर भी पहुंचे।

Also Read – इंदौर बावड़ी हादसा : आखिरी शव के साथ मौत का आंकड़ा 36 पर पहुंचा, राहत और बचाव काम हुआ पूरा

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घटना को लेकर कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने शहर में जितने भी प्राकृतिक जल स्रोत (कुएँ ,बावडी, नदी इत्यादि) पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। पुष्यमित्र भार्गव ने यह भी कहा कि, दोषियो पर कड़ीं से कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने प्रथम दृष्टि से स्थानीय BO, BI को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है।