चुनाव से पहले पीएम मोदी का मंत्रियों को संदेश, डीपफेक से सतर्क रहे

Share on:

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद बैठक संपन्न हुई. बता दें कि, यह बैठक करीब 8 घंटे तक चली. लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है, क्योकिं हाल ही में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी की है.

सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान पीएम ने मंत्रियों को कहा कि बोलने में परहेज करें और सोच-समझकर बोलें. पीएम ने डीपफेक से बचने यानि आवाज बदलकर आदि से जो कोशिश की जाती है. उससे सतर्क रहने की बात कही. पीएम ने कहा कि मैने राज्यसभा के सांसदों को चुनाव लड़ने को कहा था.

उन्होंने कहा कि विकसित भारत की झलक इस बजट में दिखनी चाहिए, जो इस बार जून में पेश होगा. पीएम ने लगभग एक घंटे तक बात की. पीएम ने कहा कि बोलना है तो योजनाओं पर बोले, विवादित बयानों से बचें. पीएम ने मंत्रियों को ये भी कहा कि चुनाव है, किससे मिल रहे हैं. देखकर मिले यानि मिलने-जुलने में सोच समझकर मिले.

इतना ही नहीं उन्होंने सचिवों से कहा कि वे AI का बेहतर इस्तेमाल करें. 2047 तक विकासशील भारत की योजना बनाना उच्च प्राथमिकता है. पीएम मे कहा कि ये उच्च प्राथमिकता वाली बैठक है. उन्होंने बजट में एक लाख करोड़ रुपये से लेकर भविष्य की प्रौद्योगिकियों और थार का उपयोग करने के तरीकों के बारे में बात की, ताकि भारत नवाचार में अग्रणी हो.