PM मोदी पहुंचेंगे 17 सितंबर को MP, नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का Kuno National Park में करेंगे Welcome

Shivani Rathore
Published:

भारत से वर्ष 1952 के बाद से पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी चीता (Cheetah) प्रजाति को एक बार फिर नामीबिया से भारत के मध्य प्रदेश में लाया जा रहा है। इसके लिए एक विशेष विमान नामीबिया पहुंच चूका है। इसे दुनिया की पहली अंतरमहाद्वीपीय विशाल जंगली मांसाहारी पशु स्थानान्तरण परियोजना माना जा रहा है। नामीबिया से लाए जा रहे भारत से विलुप्त हुए इन चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में शिफ्ट किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण में इस योजना से काफी सकारात्मक परिणाम आने की सरकार को आशा है। सरकार के अनुसार चीता भारत में खुले जंगल और घास के मैदान के पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली में मदद करेगा।

PM मोदी पहुंचेंगे 17 सितंबर को MP, नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का Kuno National Park में करेंगे Welcome

Also Read-CUET UG Result 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का आज आएगा रिजल्ट, Official Website पर कर सकते हैं चेक

पीएम मोदी करेंगे चीतों का वेलकम

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां वे प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का स्वागत करेंगे और उन्हें पार्क के वन्य क्षेत्र में प्रवेश को हरी झंडी दिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि नामीबिया से विशेष विमान में 8 चीते भारत के मध्य प्रदेश में लाए जाने वाले हैं। विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है।

PM मोदी पहुंचेंगे 17 सितंबर को MP, नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का Kuno National Park में करेंगे Welcome

Also Read-कल उतरी थी Jacqueline की खुमारी, आज है Nora Fatehi की बारी, ठग सुकेश से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल

एसएचजी सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्योपुर के कराहल में आयोजित किए जा रहे एसएचजी सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन हजारों महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों/सामुदायिक संसाधन की उपस्थिति का गवाह बनेगा। इस दौरान दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिन व्यक्तियों को पदोन्नत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री चार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के संरक्षण योजना का भी उद्घाटन करेंगे।

कल नामीबिया से उड़ान भरेगा विमान

सूत्रों के अनुसार 16 सितंबर शुक्रवार को विशेष विमान बी 747 जंबो जेट नामीबिया से 8 चीतों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगा। जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट शनिवार 17 सितंबर की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। जयपुर पहुंचने के बाद विशेष सुरक्षा के साथ चीतों को हेलीकाप्टर के द्वारा मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रिय अभयारण्य ले जाया जाएगा। PM मोदी पहुंचेंगे 17 सितंबर को MP, नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का Kuno National Park में करेंगे Welcome PM मोदी पहुंचेंगे 17 सितंबर को MP, नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का Kuno National Park में करेंगे Welcome

 

PM मोदी पहुंचेंगे 17 सितंबर को MP, नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का Kuno National Park में करेंगे Welcome

PM मोदी पहुंचेंगे 17 सितंबर को MP, नामीबिया से लाए जा रहे चीतों का Kuno National Park में करेंगे Welcome