फिर MP दौरे पर आएंगे PM मोदी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात, खाते में ट्रांसफर करेंगे 3000 करोड़ रुपए

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय हो गए हैं। एक बार फिर प्रधानमन्त्री मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और किसानों के खाते में फसल बीमा राशि योजना के तहत 3000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे।

किसानों को साधने की तैयारी
मध्य प्रदेश शिवराज सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है, लेकिन सबसे बड़ा वोट बैंक किसान ही माना जाता है। ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों को साधने के लिए भी कई तरह की योजना चलाई जा रही है। इसी बीच शिवराज सरकार ने किसानों का कर्ज माफी का ब्याज भी माफ कर दिया है। बीजेपी सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह का नुकसान ना हो इससे पहले एक बहुत बड़ा वोट बैंक सरकार की तरफ से निकाला गया है।

पीएम 3000 करोड़ करेंगे ट्रांसफर
मध्यप्रदेश में जून के महीने में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस किसान सम्मेलन के दौरान ओलावृष्टि के कारण 2021-22 में जिन किसानों की फसलें चौपट हुई थी। उनमें न्यूनतम 1000 रुपए बीमा राशि जमा करने का प्रावधान रखा गया था। जानकारी मिली है कि करीब 3000 करोड़ रुपए का बीमा मंजूर किया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान सम्मेलन के दौरान किसानों से रूबरू होंगे और उनके खाते में इन राशि को ट्रांसफर भी करेंगे।

Also Read – G20 Summit Srinagar: कश्मीर के श्रीनगर में आज से शुरू होगी जी20 की बैठक, हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी

शिवराज सरकार किसानों को साधने में किसी भी तरह के दांव अपना रही है। ऐसे में इस बार एक तरफ किसानों के कर्ज माफी ब्याज माफ करने के लिए कृषक कर्ज माफी योजना शुरू की गई है। दूसरी तरफ ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की राशि भी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री के माध्यम से किसानों तक सही संदेश पहुंचाया जा सके।