Ahlan Modi Event Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए यूएई दौरे पर हैं. जहां, पीएम यूएई की राजधानी अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी अबू धाबी ने बने एक हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए जमीन देने में सहयोग करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया अदा किया है.
पीएम ने कहा कि अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर भारत के प्रति राष्ट्रपति की आत्मीयता और यूएई के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण का उदाहरण है. दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर का निर्माण करीब 27 एकड़ क्षेत्र में हुआ है और निर्माण कार्य 2019 से जारी है.
पीएम मोदी ने सभी लोगों को हाथ जोड़कर नमस्कार कहा है.अबू धाबी में आज आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है. आप लोग यूएई के कोने-कोने से आए हैं और भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन सबके दिल जुड़े हुए हैं.
इस ऐतिहासिक स्टेडियम में सबकी धड़कन कह रही भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद. हर सांस कह रही है भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद. हर आवाज कह रही है… बस इस पल को जी भर के जी लेना है. मैं आज परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं.
जिस देश की मिट्टी में आपने जन्म लिया है, उस मिट्टी की खुशबू आपके लिए लेकर आया हूं. मैं संदेश लेकर आया हूं, आपके 140 करोड़ भारतीय भाई बहनों का. ये संदेश है… भारत को आप पर गर्व है. हर भारतीय को आप पर गर्व है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत की यह सुंदर तस्वीर और आवाज अबू धाबी के आसमान के पार जा रही है.
आप समय निकाल कर यहां आए, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. साथियों आज हमारे साथ शेख अल नाहयान भी मौजूद हैं. आज इस शानदार आयोजन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. जब मैं पहली बार आया था तब एयरपोर्ट पर आज के प्रेसिडेंट अपने 5 भाइयों के साथ आए थे.
उस पहली मुलाकात में ही मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं अपने किसी करीबी के घर आया हूं. वो भी एक परिवार की तरह मेरा सत्कार कर रहे हैं. वो सत्कार मेरा नहीं था, वो स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का था. यूएई में रहने वाले हर भारतीय का था. एक वो दिन था और एक आज का ये दिन है.
पिछले 10 सालों में यूएई की यह मेरी 7वीं यात्रा है. भाई शेख मोहम्मद बिन जायद आज भी मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे. मुझे खुशी है कि हमें भी चार बार भारत में उनका स्वागत करने का अवसर मिला है. कुछ दिन पहले ही गुजरात आए थे, तब वहां, लाखों लोगों ने उनका आभार व्यक्त करने के लिए सड़क के दोनों तरफ जमा हो गए थे.
यूएई में वो जिस तरह से आप लोगों का ध्यान रख रहे हैं और चिंता करते हैं ऐसा कम ही देखने को मिलता है. ऐसे में उनका धन्यवाद करने के लिए गुजरात में लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे. मैं जब भी शेख से मिलता हूं तो वो भारतीयों की बहुत प्रशंसा करते हैं. बता दें कि, पीएम मोदी की शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करने के बाद से ही ट्विटर पर यह मोमेंट ट्रेंड कर रहा है।
भारत और यूएई वक्त की कलम से दुनिया की किताब पर एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं. भारत और यूएई की दोस्ती हमारी साझा दौलत हैं. हम अच्छे भविष्य की बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं. हम दोनों देशों का नाता सैकड़ों हजारों साल का है. ये ऐसे ही दिनों दिन और मजबूत होता रहे.
इंटरनेट यूजर्स के मामले में हमारा भारत नंबर दो पर है. हमारा भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है. भारत अपने पहले ही प्रयास में मंगल तक पहुंच गया. दुनिया का इकलौता देश हमारा भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर अपना झंडा गाड़ दिया है.
साथियों भारत की उपलब्धि, हर भारतीय की उपलब्धि है. फिर 10 साल में भारत दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है. मुझे हर भारतीय के सामर्थ्य पर इतना ज्यादा भरोसा है कि उसी के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है.
मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर पर अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी दी है. और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है. हमारी सरकार लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है. हमने चार करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्का घर बनाकर दिया है. हमने 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिया है.
आज भारत की पहचान नए आइडिया और नए इनोवेशन से बन रही है. आज भारत की पहचान एक वाइब्रेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में बन रही है. आप सभी भारत में आई डिजिटल क्रान्ति को जानते हैं, उसकी प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है. इसका लाभ आपको भी मिले, हम प्रयास कर रहे हैं.
भारत के सहयोग से कार्ड सिस्टम का यूएई ने नाम रखा है जीवन. इतना खूबसूरत नाम दिया है यूएई ने. जल्द ही यूएई में भी यूपीआई शुरू होने वाला है. इससे यूएई और भारतीय खाते के बीच सीमलेस ट्रांजेक्शन हो सकेगा. भारत के बढ़ते हुए सामर्थ्य ने दुनिया को उम्मीद दी है.
आज का मजबूत भारत कदम-कदम पर अपने लोगों के साथ खड़ा है. बीते 10 साल में आपने देखा है कि जहां भी विदेशों में बसे भारतीयों को समस्या आई. भारत सरकार ने तेजी से एक्शन लिया है. यूक्रेन, सूडान, यमन और दूसरे संकटों के दौरान फंसे हजारों भारतीयों को हम सुरक्षित निकालकर भारत लाए हैं. दुनिया में बसे और दुनिया के अलग हिस्सों में काम कर रहे भारतीयों की मदद के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है.