अबू धाबी में बोले पीएम मोदी, भारत-UAE मिलकर 21वीं सदी का नया इतिहास लिख रहे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 13, 2024

Ahlan Modi Event Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए यूएई दौरे पर हैं. जहां, पीएम यूएई की राजधानी अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी अबू धाबी ने बने एक हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए जमीन देने में सहयोग करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया अदा किया है.

पीएम ने कहा कि अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर भारत के प्रति राष्ट्रपति की आत्मीयता और यूएई के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण का उदाहरण है. दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर का निर्माण करीब 27 एकड़ क्षेत्र में हुआ है और निर्माण कार्य 2019 से जारी है.

पीएम मोदी ने सभी लोगों को हाथ जोड़कर नमस्कार कहा है.अबू धाबी में आज आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है. आप लोग यूएई के कोने-कोने से आए हैं और भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन सबके दिल जुड़े हुए हैं.

इस ऐतिहासिक स्टेडियम में सबकी धड़कन कह रही भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद. हर सांस कह रही है भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद. हर आवाज कह रही है… बस इस पल को जी भर के जी लेना है. मैं आज परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं.

जिस देश की मिट्टी में आपने जन्म लिया है, उस मिट्टी की खुशबू आपके लिए लेकर आया हूं. मैं संदेश लेकर आया हूं, आपके 140 करोड़ भारतीय भाई बहनों का. ये संदेश है… भारत को आप पर गर्व है. हर भारतीय को आप पर गर्व है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत की यह सुंदर तस्वीर और आवाज अबू धाबी के आसमान के पार जा रही है.

आप समय निकाल कर यहां आए, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. साथियों आज हमारे साथ शेख अल नाहयान भी मौजूद हैं. आज इस शानदार आयोजन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. जब मैं पहली बार आया था तब एयरपोर्ट पर आज के प्रेसिडेंट अपने 5 भाइयों के साथ आए थे.