भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है।
यह इसलिए क्योंकि हर बार सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखा जाता था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कमर कसते हुए प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में एक के बाद एक दिग्गज नेताओं के मध्यप्रदेश दौरे भी जारी है।
चुनावी राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज MP की धरती पर पहुंच रहे है। अब खबर आ रही है कि, 1 अप्रैल को भोपाल में तीनों सेनाओं की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे।
Also Read – अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं इसके पहले 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी छिंदवाड़ा दौरा है। गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आ रहे हैं। 1 अप्रैल को भोपाल में होने वाली इस बैठक को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवान एमपी के बाहर से बुलाए गए हैं।